प्राचार्य महोदय,
(विद्यालय का नाम),
(विद्यालय का पता),
(तारीख)
विषय: विद्यालय पुस्तकालय के लिए हिन्दी व्याकरण की पुस्तकें मंगाने का अनुरोध।
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं (आपका नाम), कक्षा (कक्षा का नाम) का छात्र/छात्रा, विद्यालय पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें देखकर यह महसूस कर रहा/रही हूँ कि वहाँ हिन्दी व्याकरण की किताबों की संख्या अत्यंत कम है। हिन्दी व्याकरण एक महत्वपूर्ण विषय है और छात्रों को इसकी सही जानकारी प्राप्त करने के लिए व्याकरण की विभिन्न पुस्तकें अत्यंत आवश्यक हैं।
अतः मैं आपसे निवेदन करता/करती हूँ कि विद्यालय के पुस्तकालय में हिन्दी व्याकरण से संबंधित पुस्तकें मंगाई जाएं, ताकि हम सभी विद्यार्थी इस विषय में अपनी समझ को और बेहतर बना सकें और अपनी पढ़ाई में और अधिक सफलता प्राप्त कर सकें।
आपसे निवेदन है कि इस विषय पर शीघ्र विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाएंगे।
धन्यवाद।
सादर,
(आपका नाम)
कक्षा (कक्षा का नाम)
(रोल नंबर)