Use app×
Join Bloom Tuition
One on One Online Tuition
JEE MAIN 2025 Foundation Course
NEET 2025 Foundation Course
CLASS 12 FOUNDATION COURSE
CLASS 10 FOUNDATION COURSE
CLASS 9 FOUNDATION COURSE
CLASS 8 FOUNDATION COURSE
0 votes
1.5k views
in Mathematics by (69.2k points)
retagged by

निम्नलिखित फलनों की एकैक (Injective) तथा आच्छादी (Surjective) गुणों की जाँच कीजिए : 

(i) f (x) = x2 द्वारा प्रदत्त f : N → N फलन है। 

(ii) f (x) = x2 द्वारा प्रदत्त f : Z → Z फलन है। 

(iii) f (x) = x2 द्वारा प्रदत्त f : R → R फलन है। 

(iv) f (x) = x3 द्वारा प्रदत्त f : N → N फलन है। 

(v) f (x) = x3 द्वारा प्रदत्त f : Z → Z फलन है।

1 Answer

+1 vote
by (68.6k points)
selected by
 
Best answer

(i) दिया है, f ( x ) = x2 और f : N → N

(a) f( x1) = f(x2) ⇒x12

⇒ x1 = x2

⇒ x1 = x2 ∈ N 

f एकैकी है। 

(b) परन्तु सहप्रान्त में ऐसे कुछ अवयव हैं जो प्रान्त के किसी भी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं हैं। 

उदाहरणार्थ : 

माना 3 सहप्रान्त में है तो 3 प्रान्त के किसी भी अवयव को प्रतिबिम्ब नहीं होगा। 

∴ f आच्छादक नहीं है। 

अत: f एकैकी है परन्तु आच्छादक नहीं है। 

(ii) f(x) = x2 f : Z → Z , जबकि f (x) = x2 

(a) f (-1) = f (1) = 1 ⇒ -1 और 1 का प्रतिबिम्ब 1 है। 

∵ प्रान्त के दो भिन्न-भिन्न अवयवों -1 और 1 का परिसर R में एक ही f-प्रतिबिम्ब 1 पर है। 

∵ प्रतिबिम्ब समान है। 

∴ f एकैकी नहीं है। 

(b) सहप्रान्त में ऐसे अवयव हैं जो प्रान्त के किसी अवयव में प्रतिबिम्ब नहीं हैं। उदाहरणार्थ-3 

सहप्रान्त में है, परन्तु 3 प्रान्त के किसी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं है। 

∴ f आच्छादक नहीं है। अत: f न तो एकैकी है और न ही आच्छादक है। 

(iii) f : R → R, यदि f(x) = x2 

(a) (-1)2 = (1)2 = f (-1) = f(1) 

अतः 

-1 और 1 का प्रतिबिम्ब 1 है। अर्थात् प्रान्त के दो भिन्न-भिन्न अवयवों -1 और 1 का परिसर R में एक ही f- प्रतिबिम्ब 1 है। अर्थात् प्रतिबिम्ब समान है, ∴ f एकैकी नहीं है। 

(b) 

-2 सहप्रान्त में है परन्तु यह प्रान्त के किसी भी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं है। 

अत: f आच्छादक नहीं है। 

∴ f न तो एकैकी है और न ही आच्छादक है।

Related questions

Welcome to Sarthaks eConnect: A unique platform where students can interact with teachers/experts/students to get solutions to their queries. Students (upto class 10+2) preparing for All Government Exams, CBSE Board Exam, ICSE Board Exam, State Board Exam, JEE (Mains+Advance) and NEET can ask questions from any subject and get quick answers by subject teachers/ experts/mentors/students.

Categories

...