1. अपने सामने शेर को देख मैं काफी देर तक साँस रोके खडा रहा।
2. बिल्ली को सामने से आता देख चूहा नौ दो ग्यारह हो गया।
3. मालिक को देखकर ङ-इवर का गुस्सा हवा हो गया।
4. मास्टर साहब की आँखों में चिंगारियाँ रही थी।
5. एक व्यक्ति को अपने मुँह से ट-क खींचते देख हम दाँतों तले ऊँगली दबाकर रह गए।
6. अध्यापिका की अनुपस्थिति में बच्चों ने कक्षा में इतना शोर मचा रखा था, ऐसा लग रहा था, मानो | कक्षा में भूचाल हो।