तत्व `X, XCl_(2)` सूत्र का क्लोराइड बनाता है, तो X तत्व के बाह्यतम कोश में संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या 2 होगी। आवर्त सारणी के अनुसार केवल वर्ग 2 के तत्व `Be, Mg, Ca, Sr, Br ` एव Ra के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या 2 है। इसलिए X तत्व Mg (मैग्नीशियम) है, क्योकि यह एक धातु होते हुए धातु होते हुए भी एक आयनिक करोराइड बनता है, जिसका गलनांक उच्च होता है।