एक कार्बनिक यौगिक के 0.22 ग्राम को दहन करने पर 0.60 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड तथा 0.09 ग्राम जल प्राप्त हुआ। उस यौगिक के 0.167 ग्राम को `HNO_3` के साथ गर्म किया गया तथा बेरियम क्लोराइड मिलाने पर 0.17 ग्राम बेरियम सल्फेट प्राप्त हुआ। पदार्थ में C, H तथा S की प्रतिशत मात्रा ज्ञात कीजिए।