ताप T का पिण्ड एक सतत स्पेक्ट्रम उतपन्न करता है । `lambda_(m) = 10^(-6)` मीटर तथा T = 2900 K के लिए, `lambda_(m)T = 0.29` सेमी-K है । अन्य तरंगदैघ्र्यो के संगत ताप प्राप्त किये जा सकते हैं । दृश्य विकिरण की प्राप्ति हेतु मान लीजिए `lambda_(m)= 5 xx 10^(-7)` मीटर हो, तो स्रोत का ताप लगभग 6000 K होना चाहिए । निम्नतर ताप भी इस तरंगदैघ्र्य को उतपन्न करेगा, परन्तु उसकी तीव्रता अधिकतम नहीं होगी ।