0.35 हेनरी प्रेरकत्व वाली एक कुण्डली को `110 Omega` के प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है | इसमें यदि 110 वोल्ट, 50 हर्ट्ज की प्रत्यावर्ती वोल्टता आरोपित की जाये तो गणना कीजिये-(i) धारा कितने कोण से वोल्टेज की पश्चगामी होगी ? (ii) परिपथ में शक्ति क्षय कितना है ?