विलयन (Solution )- दो या दो से अधिक पदार्थो (अवयवों) का समांगी मिश्रण विलयन कहलाता है.
समांगी मिश्रण का अर्थ है की मिश्रण के सभी भागो का संघटन (Composition ) तथा गन समान है. विलायक की भौतिक अवस्था के आधार पर विलयन मुख्यता तीन प्रकार के होते है- (i ) गैसीय विलयन, (2 ) द्रव विलयन, (3 ) ठोस विलयन.