Use app×
QUIZARD
QUIZARD
JEE MAIN 2026 Crash Course
NEET 2026 Crash Course
CLASS 12 FOUNDATION COURSE
CLASS 10 FOUNDATION COURSE
CLASS 9 FOUNDATION COURSE
CLASS 8 FOUNDATION COURSE
0 votes
165 views
in Physics by (92.3k points)
closed by
चित्र में एक तरंग दाहिनी ओर v चाल से चलती हुई दिखाई गई है। AB किसी समय इसका एक तरंगाग्र है। `Sigma _(1 )` एक दुसरी सतह है जो AB पर लंब है। तरंगाग्र AB , समय t = 0 पर `Sigma _(1 )` के बाएँ किनारे पर पहुँचता है। समय `t = t _(0 )` पर AB तरंगाग्र की नई स्थिति क्या होगी ?
image

1 Answer

0 votes
by (93.6k points)
selected by
 
Best answer
यहाँ `Sigma _(1 ) ` सतह पर चार बिंदु P , Q , R , T दिखाए गए है। `PQ = QR = RT = (vt _(0 ))/(3 )` लिया गया है।
मान लें के t = 0 पर तरंगाग्र `Sigma _(1 )` के बाएँ किनारे, अर्थात P बिंदु पर पहुँचता है। इसी समय यहाँ से एक गोलाकार द्वितीयक तरंगिका ( secondary wavelet ) चलना प्रारम्भ करेगी । `t = t _(0 )` पर इस तरंगिका (wavelet ) की त्रिज्या `vt _(0 )` हो जाएगी । चित्र में यह तरंगिका `W _(1 )` है जिसकी त्रिज्या PT के बराबर है।
मूल तरंगाग्र AB बिंदु Q पर `t = (t _(0 ))/(3 )` समय पर पहुँचेगा। इस समय पर यह बिंदु द्वितीयक तरंगिका उत्पन्न करना प्रारम्भ करेगा। `t = t _(0 )` पर इस तरंगिका को उत्पन्न हुए `(2t _(0 ))/(3 )` समय बीत चुका होगा तथा इसकी त्रिज्या `(2vt _(0 ))/(3 ) ` हो जाएगी। यह तरंगिका चित्र में `W _(2 )` से दिखाई गई है। इसकी त्रिज्या QT के बराबर है।
image
तरंगाग्र AB बिंदु R पर `t _(0 )=(2t _(0 ))/(3 )` पर पहुँचेगा। इस समय यह द्वितीयक तरंगिका उत्पन्न करना प्रारम्भ करेगा। `t = t _(0 )` पर इस तरंगिका को उत्पन्न हुए `(t _(0 ))/(3 )` हो चुकी होगी। चित्र में यह तरंगिका `W _(3 )` से दिखाई गई है तथा इसकी त्रिज्या RT के बराबर है इसी प्रकार आप `Sigma _(1 )` के किसी भी बिंदु से उत्पन्न तरंगिका को `t = t _(0 )` समय पर खींचे तो वह T बिंदु से गुजरेगी। इन सभी गोलाकार सतहों पर आगे की दिशा में एक स्पर्श सतह खींचेगे तो वह CD होगी। यही CD सतह `t = t _(0 )` पर AB तरंगाग्र का नया स्थान है।

Related questions

Welcome to Sarthaks eConnect: A unique platform where students can interact with teachers/experts/students to get solutions to their queries. Students (upto class 10+2) preparing for All Government Exams, CBSE Board Exam, ICSE Board Exam, State Board Exam, JEE (Mains+Advance) and NEET can ask questions from any subject and get quick answers by subject teachers/ experts/mentors/students.

Categories

...