Correct Answer - Option 1 : अवनति
दिए गये विकल्पों में ‘अवनति’ का विच्छेद करने पर ‘अव+नति’ होगा। यहाँ ‘अव’ उपसर्ग है तथा ‘नति’ मूल शब्द। अतः सही विकल्प अवनति है।
अन्य विकल्प: इसके अतिरिक्त किसी भी विकल्प में ‘अव’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं किया गया है।
विषय
|
परिभाषा
|
उदाहरण
|
उपसर्ग
|
जो शब्दांश के आरम्भ में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते है, उन्हें उपसर्ग कहते है अर्थात भाषा के वे छोटे से छोटा सार्थक खंड, जो शब्द के आरंभ में लगकर नए शब्द का निर्माण करता है, उसे उपसर्ग कहते है।
|
जैसे - प्र, सु, अति, अधि, अनु, नि आदि।
|