निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
फूल - फूल के कानों में तुम
जा - जाकर क्या कहती हो?
इतनी बात बता दो हमको
पास नहीं क्यों आती हो ?
पास नहीं क्यों आती, तितली
दूर - दूर क्यों रहती हो ?
फूल - फूल का रस लेती हो,
हम से क्यों शरमाती हो ?
1. हमारे पास क्या नहीं आती?
A) तितली
B) फूल
C) कली
D) पेड
2. फूल - फूल के कानों में जा - जाकर कौन कुछ कहती है?
A) भौरा
B) मक्खी
C) तितली
D) मच्छर
3. फूल - फूल का रस लेनेवाली क्या है?
A) बर्फ
B) चाँद
C) पेड
D) तितली
4. हम से कौन शरमाती है?
A) फूल
B) पेड
C) तितली
D) पुष्प
5. फूल शब्द का पर्याय लिखिए।
A) पुष्प
B) अंजलि
C) जल
D) वारि