जीवन की भौतिक गुणवत्ता अंक (PQLI – Physical Quality Life Index) के महत्त्वपूर्ण निष्कर्ष निम्नानुसार हैं :
- जीवन की भौतिक गुणवत्ता अंक का मूल्य 0 से 100 के बीच होता है ।
- जिस देश का PQLI अंक 100 के नजदीक होगा तो उस देश की शिक्षा, औसत आयु एवं बालमृत्युदर का कार्य उत्तम है ।
- जो देश PQLI अंक 0 के नजदीक वह इन तीनों में कनिष्ठ है ।
- PQLI के आधार पर दो देश या दो राज्यों की तुलना कर सकते हैं ।
- PQLI का अंक अधिक तो उस देश का आर्थिक विकास अधिक हुआ माना जाता है ।
- PQLI का अंक कम उस देश का आर्थिक विकास नीचा गिना जाता है ।