चालू खाता (Current Account) |
बचत खाता (Saving Account) |
चालू खाते में चाहे जितनी बार रकम निकाली जा सकती है । |
बचत खाते में मर्यादित संख्या में ही रकम निकाली जा सकती है । |
इस खाते में ब्याज प्राप्त नहीं होता है अथवा बहुत ही कम प्राप्त होता हैं । |
इसमें चालू खाते की अपेक्षाकृत ब्याज अधिक मिलता है । |
चालू खाता अधिकांशत: व्यापारी या उद्योगपति खुलवाना पसंद करते हैं । |
बचत खाता मध्यम वर्ग के लोग खुलवाना पसन्द करते हैं । |
चालू खाते में अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती हैं । |
बचत खाते में अपेक्षा कृत कम सुविधाएँ मिलती हैं । |
यह खाता खुलवाने का उद्देश्य बैंक से जब आवश्यकता पड़े तब लेनदेन की सुविधा प्राप्त करना होता है । |
यह खाता खुलवाने का उद्देश्य बचत करके ब्याज के रूप में आय प्राप्त करना होता है । |
ऐसे खाते में बैंक अधिविकर्ष की सुविधा मिल सकती है । |
ऐसे खाते में बैंक अधिविकर्ष की सुविधा नहीं मिलती है । |