निम्न विवरण पर से अनुप स्टोर्स की बही में लघु रोकड़बही तैयार कर उसकी खतौनी कीजिए :
2016
जुलाई 1 रोकड़ शेष रु. 2,800
2 केशियर ईशान के पास से रु. 5,000 प्राप्त हुए ।
3 मजदूरी रु. 250 और लारीभाड़ा पेटे रु. 120 चुकाया ।
4 स्टेशनरी खरीदी के लिये रु. 320 चुकाया ।
5 पोस्ट भेजने के खर्च पेटे रु. 150 चुकाया ।
7 माल की खरीदी का लारीभाड़ा रु. 130 चुकाया ।
8 ऑफिस का मोबाईल रिचार्ज करने के लिये रु. 250 चुकाया ।
10 ऑफिस के काम के लिये झेरोक्स के रु. 80 चुकाया ।
11 पूर्वी को रु. 1,200 और हीया को रु. 800 चुकाया ।