रेखांकित पदों के कारक बतायें:
1. गुरु जी ने सिक्ख धर्म के प्रचार और दीन हीन की सहायता के लिए ‘दसवंध मर्यादा’ का आरम्भ किया।
2. यह अमृतसर नगर में विद्यमान है।
3. गुरु जी अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे।
4. चंदू शाह अपने अपमान का बदला चुकाना चाहता था।
5. हर साल गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस संसार भर में मनाया जाता है।