52 पत्तों की गड्डी में बादशाह, बेगम तथा इक्के के पत्तों को निकालने के बाद शेष बचे पत्तों की संख्या = 52 – 12 = 40
∴ कुल सम्भव परिणामों की संख्या = 40
शेष 40 पत्तों में तस्वीर वाले चार पत्ते हैं जिनमें काले रंग के तस्वीर वाले पत्तों की कुल संख्या = 2
अतः अभीष्ट प्रायिकता = 2/40 = 1/20