इस ऑपरेटर का उपयोग दो या दो से अधिक डाटा सेट के intersection के लिए काम आता है। अर्थात् यदि दोनों सेटों में कोई रिकॉर्ड विद्यमान है तो INTER SET ऑपरेटर के रिजल्ट में हमें वह रिकॉर्ड प्राप्त होगा अन्यथा अगर कोई रिकॉर्ड केवल एक ही डाटा सैट में है तो वह रिजल्ट में नहीं आयेगा।