ऐक्सेल में कुछ पूर्व निर्धारित फार्मूले होते हैं जिसे फंक्शन (functions) कहते हैं। फंक्शन का लाभ यह है कि इसमें आपको सूत्र नहीं लिखना पड़ेगा जिससे समय की बहुत बचत होगी।
- जोड़ फंक्शन (addition function) का सिंटेक्स (syntax) नीचे दिखाया गया है । चित्र—(Sum Formula) = SUM (B1, B2, B3)

- यह सेल में B1, B2 और B3 में उपलब्ध मूल्यों को जोड़ दे देगा।