तृतीय पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिख़ित थे –
1. राष्ट्रीय आय में 5-6 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि करना।
2. खाद्यान्न क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना व घरेलू उद्योग तथा निर्यात की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाना।
3. आधारभूत व मूलभूत उद्योगों का देशीय आधार पर विकास करना।
4. आय, सम्पत्ति वं अवसरों की समानता बनाए रखना।
5. देश की मानव शक्ति का अधिकतम उपयोग करते हुए रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना।