बॉक्साइट ऐलुमीनियम का प्रमुख अयस्क है। इसमें प्रायः सिलिका (SiO2), आयरन ऑक्साइड (Fe2O3) तथा टाइटेनियम ऑक्साइड (TiO2) की अशुद्धियाँ पायी जाती हैं। इन अशुद्धियों को निक्षालन (Leaching) द्वारा दूर किया जा सकता है। निक्षालन के दौरान चूर्णित बॉक्साइट अयस्क को सान्द्र NaOH विलयन के साथ 473-523K पर गर्म करते हैं। ऐलुमिना सोडियम मेटा ऐलुमिनेट के रूप में तथा सिलिका सोडियम सिलिकेट के रूप में घुल जाते हैं तथा Fe2O3, TiO2 और अन्य अशुद्धियाँ छूट जाती हैं।
अत: ऐलुमिनियम के निष्कर्षण में निक्षालन द्वारा बॉक्साइट अयस्क से शुद्ध ऐलुमिना प्राप्त की जाती है।

