यदि रासायनिक अभिक्रिया के पहले और पश्चात् प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान रहती है तो उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं।
रासायनिक समीकरणों को संतुलित करने की सरल विधि को अनुमान द्वारा संतुलन विधि कहते हैं । सर्वप्रथम असंतुलित समीकरण में सबसे जटिल यौगिक का चुनाव किया जाता है चाहे वह प्रतिकारक हो या प्रतिफल और तब दोनों तरफ के परमाणुओं या अणुओं के पहले 2, 3, 4,..... आदि लिखकर समीकरण को संतुलित किया जाता है।