सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय, केन्द्रीय विद्यालय, आरा
विषय : मासिक शुल्क माफ कराने के लिए प्रार्थना-पत्र।
श्रीमान् जी,
सविनय निवेदन है कि मैं ग्यारहवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिताजी की कपड़े की एक छोटी-सी दुकान है, जिससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि परिवार का भरण-पोषण सुचारु रूप से हो सके। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई-लिखाई के बोझ को उठाने में असमर्थ हैं।
मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरा मासिक-शुल्क माफ करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि अपने आचरण और पठन-पाठन में आपको किसी प्रकार शिकायत का मौका न दूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रीतम अनुरागी X
अनुक्रमांक-115