Cu (I) लवण जल में अपघटित हो जाता है। यहाँ Cu (I) कॉपर धातु तथा दूसरा Cu(II) में परिवर्तित हो जाता है
2Cu+ → Cu + Cu2+
उपर्युक्त अभिक्रिया असमानुपातन अभिक्रिया होती है क्योंकि यहाँ ( + 1) ऑक्सीकरण अवस्था तथा ( + 2) व (0) ऑक्सीकरण अवस्थाओं को प्रदर्शित करती हैं।