उपग्रह विकास के क्षेत्र में भारत द्वारा महत्त्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। सन् 1979 में आर्यभट्ट व भास्कर-1 का तथा सन् 1980 में रोहिणी उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ। 18 जून, 1981 को एप्पल (एरियन पैसेन्जर पे लोड एक्सपेरीमेंट) का प्रक्षेपण एरियन रॉकेट द्वारा किया गया। भास्कर, चैलेन्जर तथा इन्सेट-1बी नामक उपग्रहों के प्रक्षेपण ने लम्बी दूरी के संचार, दूरदर्शन तथा रेडियो को अत्यधिक प्रभावी बना दिया है।