(a) संकुलन क्षमता: सीमित पैकिंग में गोलों के मध्य क्रिस्टल में कुछ रिक्त स्थान शेष रह जाता है। इकाई सेल के कुल आयतन का जितना भाग परमाणुओं द्वारा अधिकृत रहता है, उसे पैकिंग की प्रगुणता या संकुलन क्षमता कहा जाता है।
(b) (i) सरल घनाकार सेल की संकुलन क्षमता : मान लिया सरल घनाकार सेल के किनारे की लम्बाई 'a' और गोले की त्रिज्या r है।

(ii) फलक केन्द्रित घनाकार सेल : मान लिया कि फलक केन्द्रित इकाई सेल के किनारे की लम्बाई 'a' और गोला की त्रिज्या r है।
