Derry had an acid burnt face. This had developed an inferiority complex in him. He avoided meeting people and talking to them. But his meeting with Mr Lamb became a turning point in his life. Mr Lamb’s leg was of tin. But he led a normal life. He did not suffer from an inferiority complex. He loved meeting people. His life became a motivation for Derry and he overcame his inferiority complex. Now, he got rid of the feeling that people did not like him. He started to love life. He started meeting people and talking to them. He came out of his seclusion. Derry liked the company of Mr Lamb. Despite his mother’s objection, he again came to him. Thus Mr Lamb brought a positive change in Derry’s attitude towards life.
डैरी का चेहरा तेजाब से जला हुआ था। इससे उसमें हीन भावना उत्पन्न हो गई थी। वह लोगों से मिलने और उनसे बात करने से बचता था। लेकिन श्रीमान् लैम्ब के साथ उसकी भेंट उसके जीवन का निर्णायक मोड़ बन गई। श्रीमान् लैम्ब की एक टाँग टिन की थी। लेकिन वह बिल्कुल सामान्य जीवन जीते थे। उनमें किसी प्रकार की हीन भावना नहीं थी। उन्हें लोगों से मिलना बहुत पसन्द था। उनका जीवन डैरी के लिए एक प्रेरणा बन गया और वह अपनी हीन भावना से उबर आयो। अब वह इस भावना से मुक्त हो गया कि लोग उसे पसन्द नहीं करते हैं। वह जीवन से प्रेम करने लगा। उसने लोगों से मिलना और उनसे बातें करना शुरू कर दिया। वह अपने अकेलेपन से बाहर आ गया। डैरी ने श्रीमान् लैम्ब का साथ पसन्द किया। वह अपनी माँ के विरोध के बावजूद उनके पास दोबारा आया। इस प्रकार श्रीमान् लैम्ब ने डेरी के जीवन के प्रति दृष्टिकोण में एक सकारात्मक परिवर्तन कर दिया।