The poet seems to feel such a pain for the rabbit in ‘The Snare’ as if a little child were being tortured. Thus, he calls him ‘little one’. He wants to find out his (rabbit’s) location.
कवि जाल में फँसे हुए उस खरगोश के लिए ऐसा ही दर्द महसूस करता प्रतीत होता है मानो कि किसी छोटे बच्चे को यातना दी जा रही हो। इसलिए वह उसे (‘The Snare’ नामक कविता में) ‘little one’ कहकर पुकारता है। वह खरगोश के स्थान का पता लगाना चाहता है।