The peddler led a very hard life. He sold rattraps for livelihood. The world had been very unkind to him. He did not like the world at all. So, equating the world with such a bad thing as a rattrap amused him.
फेरीवाले का जीवन बहुत ही कठिनाई भरा था। वह अपनी जीविका चलाने के लिए चूहेदानियाँ बेचता था। संसार उसके लिए बहुत दयालु नहीं रहा था। वह संसार को बिल्कुल पसंद नहीं करता था। इसलिए संसार की तुलना चूहेदानी जैसी बुरी चीज से करना उसे मनोरंजक लगता था।