Ironmaster’s daughter is more persuasive –
We are introduced with the ironmaster and his daughter when they try to take the peddler with them to their house. The former fails to persuade him while his daughter succeeds in persuading him.
Daughter is more kind and generous –
Edla is kind and generous to the poor. She wants to give the peddler happiness and peace of mind. Her father is a man of dry reason. He threatens the peddler as soon as he comes to know that he is not the captain.
Daughter greater observer –
The daughter is a greater observer than her father. Seeing the peddler, she observes that he is afraid. Either he has stolen something or he has escaped from jail. Her father does not pay attention to all these things. In this way the difference in their characters is quite clear.
फैक्ट्री मालिक की अपेक्षा उसकी बेटी किसी को राजी करने में ज्यादा माहिर- फैक्ट्री मालिक और उसकी बेटी से हमारा परिचय उस समय होता है जब वे फेरीवाले को घर ले जाने की कोशिश करते हैं। पहला उसे राजी करने में असफल होता है जबकि उसकी पुत्री उसे राजी करने में सफल होती है।
बेटी अपेक्षाकृत अधिक दयालु और उदार- एडला गरीबों के प्रति दयालु और उदार है। वह फेरीवाले को खुशी और मानसिक शान्ति देना चाहती है। उसका पिता महज तार्किक प्राणी है। जैसे ही उसे पता लगता है कि कप्तान नहीं है, वह उसे धमकाता है।
बेटी अपेक्षाकृत अधिक ध्यान से देखने वाली – अपने पिता की अपेक्षा बेटी अधिक ध्यान से देखने वाली है। फेरीवाले को देखते ही वह ध्यान देती है कि वह डरा हुआ है। या तो उसने कुछ चुरा लिया है या फिर वह जेल से भागा है। उसके पिता इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते। इस प्रकार उनके चरित्र में अन्तर स्पष्ट है।