National Cadet Corps (NCC)
The future of our country is hidden in the hands of our youths. We think that it is the duty of the Government to guide them properly. National Cadet Corps (NCC) is one of such organisations which train our youths in the right direction. Keeping in view this motto, NCC should be made compulsory in all schools in the country. NCC trains the youths to defend the honour of the country. Many youths are getting an opportunity to show their leadership qualities through NCC. NCC opens new avenues for adventure, We cannot deny the fact that many NCC cadets played a vital role in 1962 Indo-China War and in 1965 and 1971 Indo-Pak War to preserve the freedom of the country.
हमारे देश का भविष्य हमारे युवाओं के हाथों में छुपा है। हमें लगता है यह सरकार का कर्तव्य है कि उन्हें समुचित दिशा निर्देशन दिया जाये। NCC ऐसा ही एक संगठन है जो हमारे युवाओं को सही दिशा दिखाता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए NCC को देश के सभी विद्यालयों में अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। NCC युवाओं को देश के सम्मान की रक्षा करना सिखाती है। NCC के माध्यम से बहुत से युवाओं को अपने नेतृत्व के गुण के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। NCC साहसिक कारनामों के नये अवसर प्रस्तुत करती है। हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में NCC ने हमारी स्वतंत्रता को बचाये रखने में अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।