The poem is about the bad times when people are lost in worldliness. The poet wants this time to pass quickly. He hopes truth, peace and love to reign the world soon. He wishes for such a time to come when people are guided by God and make this world a happy place.
यह कविता बुरे समय के बारे में है जबकि लोग सांसारिकता में खोये हैं। कवि चाहता है कि यह समय तेजी से गुजरे जाये। वह आशा करता है कि संसार में शीघ्र ही सत्य, शान्ति व प्रेम का शासन होगा। वह ऐसे समय की कामना करता है जब लोग ईश्वर के निर्देशानुसार कार्य करेंगे और इस संसार को प्रसन्नता से भर देंगे।