It is the state of cosmic consciousness in which worldly affairs lose importance. There is no place for envy, greed, false show etc., in it. Love and peace surround us from all around. This is the state when we feel totally happy. This is the state of permanent bliss that keeps us calm and cool.
यह ब्रह्माण्ड के प्रति चेतना की स्थिति होती है जिसमें सांसारिक मामलों का महत्व समाप्त हो जाता है। ईर्ष्या, लालच और झूठे दिखावे इत्यादि का कोई स्थान नहीं रहता है। प्रेम और शान्ति हमें चारों ओर से घेर लेते हैं। इस स्थिति में हम पूर्ण प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। यह परम आनन्द की स्थिति होती है जो हमें शान्त व ठंडा रखती है।