The title “The Human Abstract” refers to the vices in human personality which are hidden invisibly. These vices are conspiracy, conceit, deceit, revenge, lawlessness, greed, lack of benevolence etc. It refers to the fact that all evils in this world are brought by human beings. They don’t care for their less fortunate brothers.
यह शीर्षक ”The Human Abstract” मानव व्यक्तित्व में अदृश्य रूप से छिपी बुराईयों (अवगुणों) की ओर संकेत करता है। ये अवगुण हैं – षड्यंत्र, अहंकार, छल, प्रतिशोध, स्वच्छन्दता, लालच, उदारता की कमी इत्यादि। यह इस तथ्य की ओर संकेत करता है कि इस संसार में समस्त बुराईयाँ मनुष्यों द्वारा लायी गयी है। अपने कमजोर भाईयों की कुछ परवाह नहीं करते हैं।