On behalf of this poem the poet delivers an important lesson to the readers to remove the sense of death from their heart and mind because the death is not the end of life but it is an expansion of life in which the God grants us an another kind of life in his empire to enjoy freedom of all types; so that we may worship our creator and always remain ready to depart from this world which is not permanent station or the aim of our life.
इस कविता के माध्यम से कवि पाठकों को एक महत्त्वपूर्ण संदेश देता है कि उन्हें अपने दिल और दिमाग से मृत्यु के भाव को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि मृत्यु जीवन का अन्त नहीं है बल्कि यह जीवन का विस्तार है जिसमें भगवान हमें दूसरे प्रकार का जीवन प्रदान करता है तथा अपने साम्राज्य में सभी बन्धनों से आजादी प्रदान कर देता है। इसलिए हमें अपने निर्माता की पूजा करनी चाहिए और इस संसार से जाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए जो कि हमारा स्थाई निवास नहीं है न ही हमारे जीवन का लक्ष्य है।