The author went to the captain of a ship and requested him to help in unloading the ship. He was a kind hearted white man. He allowed him to work there. The captain was very happy with his work that he told him to continue the work. In this way he got money for food.
लेखक एक जहाज के कप्तान के पास गया और उससे जहाज को खाली करने में सहायता के लिए प्रार्थना की। वह एक दयालु गोरा आदमी था। उसने उसे वहाँ कार्य करने की अनुमति दे दी। कप्तान उसके कार्य से इतना खुश हुआ कि उसने उसे लगातार काम करने की अनुमति दे दी। इस प्रकार से उसने भोजन के लिए पैसे जुटाए।