We can live in harmony only if we accommodate the rights and feelings of others. Liberty cannot be a personal affair only, it has to be a social contract. Liberty can be realised in a society if every individual agrees to a curtailment of his personal freedom in order to accommodate the rights, feelings and liberties of others only by doing so we can live in harmony.
हम मेलजोल के साथ रह सकते हैं केवल तब जब हम दूसरों के अधिकारों तथा भावनाओं को स्थान दें। स्वतन्त्रता केवल व्यक्तिगत मामला नहीं हो सकती इसे एक सामाजिक समझौता बनना ही होगा। स्वतन्त्रता को समाज में ही हासिल किया जा सकता है, अगर प्रत्येक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत स्वतन्त्रता में कटौती के लिए तैयार हो जाये ताकि दूसरे लोगों के अधिकारों, भावनाओं तथा स्वतन्त्रताओं को स्थान मिल सके। ऐसा करके ही हम मेल-जोल से रह सकते हैं।