If is not impossible for people in developing countries to achieve positive health. They can achieve this state if they have better understanding of their bodies and their proper functioning. They also need a clean environment and healthy food and habits. Proper education and the positive approach to life can help them to achieve positive health.
विकासशील देशों के लोगों के लिए सकारात्मक स्वास्थ्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है। यदि वे अपने शरीर तथा उनकी कार्यप्रणाली को अच्छी तरह समझ लें तो वे इस अवस्था को प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें स्वच्छ वातावरण तथा स्वस्थ खान-पान व आदतों को विकसित करने की भी आवश्यकता है। समुचित शिक्षा तथा जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण सकारात्मक स्वास्थ्य को प्राप्त करने की दिशा में सहायक हो सकते हैं।