Swami was a simple boy without any extraordinary trait in his character. He was in the second form. A boy of his age must not depend on his granny and mother so much. He is afraid of sleeping alone in darkness. His father knows his weakness. He wants to make him a fearless boy. Swami doesn’t believes in the theory that courage is the most important thing. It matters more than strength and age. Swami is frightened like a baby when he is forced to sleep in his father’s office room. His heart started beating faster. His mind is obsessed with ghost and devils. When he saw something coming down, he thought that the devil was coming to tear him to pieces. His biting the burglar was not an act of courage and bravery but of utter desperation. He remained as fearful of loneliness and darkness as he was before.
स्वामी एक सामान्य लड़का था। उसके चरित्र में कोई असाधारण विशेषता नहीं थी। वह दूसरी कक्षा में पढ़ता था। उसकी उम्र के बच्चे को अपनी माँ अथवा दादी पर अधिक निर्भर नहीं करना चाहिए। अंधेरे में अकेले सोने से वह डरता था। उसके पिता उसकी कमजोरी को जानते थे। वे उसे एक निर्भीक लड़का बनाना चाहते थे। स्वामी इस बात में विश्वास नहीं रखता था कि साहस का सिद्धांत एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात है। इसका महत्व शक्ति एवं उम्र से अधिक है। स्वामी को जब उसके पिता के कार्यालय कक्ष में सोने को कहा गया तो वह बहुत ही भयभीत हो गया। उसके दिल की धड़कन बहुत ही तेज हो गई। उसका दिमाग शैतान तथा भूतों से भर गया। जब उसने किसी चीज को नीचे की तरफ गिरते हुए देखा, तो उसने सोचा कि शैतान उसे टुकड़ों में काटने के लिए बढ़ा चला आ रहा है। उसका सेंधमार को काटना साहस तथा बहादुरी भरा कार्य नहीं था बल्कि पूर्व घबराहट में उठाया गया कदम था। वह अंधेरे तथा अकेलेपन से फिर भयभीत रहने लगा, जैसे पहले रहता था।