निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
युग - युग तक चलती रहे कठोर कहानी
रघु कुल में भी थी एक अभागिन रानी।
निज जन्म - जन्म से सुने जीव यह मेरा -
धिक्कार ! उसे था महा स्वार्थ ने घेरा ॥
1. युग - युग तक कैसी कहानी चलती रही ?
A) सरल
B) कठोर
C) मधुर
D) विवेक
2. एक अभागिन रानी किस कुल में भी थी?
A) रघु कुल
B) सूर्य कुल
C) चंद्र कुल
D) राणा कुल
3. कहानी कब तक चलती रहे?
A) युग - युग तक
B) युगांत तक
C) प्रलय तक
D) कल तक
4. जन्म शब्द का विलोम शब्द क्या है?
A) जनन
B) संस्कार
C) मृत्यु
D) आविष्कार
5. इस पद्य में किस कुल का प्रस्ताव आया?
A) रघु कुल
B) चंद्र कुल
C) सूर्य कुल
D) रवि कुल