राजेश लि. ने 30,000 समता अंश Rs 10 वाले Rs 30 प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये। राशि इस प्रकार देय थी-आवेदन पर Rs 10 प्रति अंश (Rs 8 प्रीमियम सहित) , आबंटन पर Rs 12 प्रति अंश (Rs 9 प्रीमियम सहित) , प्रथम एवं अन्तिम माँग पर, शेष राशि। 28,000 अंशों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सभी माँगें मान ली गईं एवं तदनुसार प्राप्त हो गईं सिवाय हरी द्वारा धारित 3,000 अंशों के, जो कि बंटन एवं माँग राशि का भुगतान करने में असमर्थ रहा और ओम द्वारा धारित 2,000 अंशों के, जो कि माँग राशि चुकाने में असमर्थ रहा । राजेश लि. की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ दीजिए तथा उक्त पदों को चिट्टे में प्रदर्शित कीजिए।