यतेन्द्र लि. ने Rs 100 वाले 6,000 11% ऋणपत्र जनता में निर्गमित किये। सम्पूर्ण राशि 1 जुलाई 2016 को आवेदन पर देय थी। कम्पनी को 8,000 ऋणपत्रों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। संचालकों ने 31 जुलाई, 2016 को यथानुपात बंटन किया तथा आधिक्य आवेदन राशि लौटा दी। कम्पनी की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ दीजिए, यदि ऋणपत्रों का निर्गमन
1. सम मूल्य पर
2. 5% प्रीमियम पर
3. 4% बट्टे पर किया जाये।