Through this statement, the author throws light on the gloomy world of poor children. Every day, new promises are made to improve their lot, but none of them is implied. Law promises them health and education but they do not get these in reality.
इस कथन के माध्यम से लेखिका गरीब बच्चों के दुःखपूर्ण संसार पर प्रकाश डालती है। हर रोज, उनकी दशा सुधारने के नये-नये वादे किये जाते हैं, लेकिन उनमें से किसी को लागू नहीं किया जाता है। कानून के द्वारा उनके स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था है परन्तु वास्तव में उन्हें ये दोनों ही नहीं मिलते हैं।