Gandhiji saw the social and cultural backwardness of Champaran, he wanted to do something about it immediately. First of all, he appealed to teachers. Mahadev Desai and Narhari Parekh with their wives volunteered for the work. Several more persons came forward from all over the country to give their services. His son Devdas and wife, Kasturba, also came there. Primary schools were opened in six villages. Kasturba taught the rules on personal cleanliness and community sanitation. In Champaran, health conditions were also miserable. Gandhiji got a doctor to volunteer his services for six months. Gandhiji also noticed the filthy state of women’s clothes. He asked Kasturba to talk to them about it.
गाँधीजी ने चम्पारण के सांस्कृतिक व सामाजिक पिछड़ेपन को देखा और वे शीघ्र ही इन सबके बारे में कुछ काम करना चाहते थे। सर्वप्रथम उन्होंने अध्यापकों से अपील की। महादेव देसाई, नरहरि पारेख और उनकी पत्नियों ने इस काम के लिए स्वयं को पेश किया। देशभर से और भी कई लोग अपनी सेवाएँ देने के लिए आगे आए। उनका पुत्र देवदास और पत्नी कस्तूरबा भी वहाँ आ गए। छ: गाँवों में प्राइमरी स्कूल खोले गए। कस्तूरबा वैयक्तिक स्वच्छता और सामुदायिक स्वच्छता के नियम सिखाती थीं। चम्पारण में स्वास्थ्य के हालात भी दयनीय थे। गाँधीजी को छ: माह तक स्वेच्छा से अथवा निःशुल्क सेवा करने के लिए एक डॉक्टर मिल गया। गाँधीजी ने महिलाओं के कपड़ों की गन्दी हालत भी देखी। उन्होंने कस्तूरबा से उनसे इस विषय में बात करने को कहा।