The Tiger King was the king of Pratibandapuram. At the time of his birth, royal astrologers predicted his death to be caused by a tiger. When he grew up, he hunted ninety-nine tigers. For killing so many tigers, he got the name ‘Tiger King’.
व्याघ्र राजा प्रतिबन्दपुरम् का राजा था। उसके जन्म के समय राज ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की थी कि उसकी मृत्यु का कारण कोई व्याघ्र होगा। बड़ा होने पर उसने निन्यानवे व्याघ्रों का शिकार किया। इतने अधिक व्याघ्रों को मारने के कारण ही उसका नाम ‘व्याघ्र राजा’ पड़ा।