Morning shadows keep growing shorter. At noon, they altogether vanish. Then after noon, they start growing longer and longer by evening. These correspond to the three stages of love. Differences between lovers keep decreasing in the beginning. Then they (differences) totally disappear. If love is not retained at this stage, they start growing again.
प्रात:काल की परछाईयाँ छोटी होती जाती हैं। दोपहर में वे बिल्कुल गायब हो जाती हैं। फिर दोपहर के बाद वे शाम तक लम्बी, और लम्बी होती जाती हैं। ये प्रेम की तीन अवस्थाओं की प्रतीक होती हैं। प्रेम के आरम्भ में प्रेमियों के बीच की दूरियाँ कम होती जाती हैं। फिर वे पूरी तरह गायब हो जाती हैं। यदि प्रेम को इस स्थिति में न रोक लिया जाये तो वे (आपस की दूरियां) पुनः बढ़ने लगती हैं।