Love’s philosophy is that it keeps growing in its initial stage. Then comes the stage when it reaches its peak. If it is not retained at this height, it comes to an end. The shadows or differences in love bring its end. Hence, the lover and the beloved must keep no shadows or differences between them.
प्रेम का दर्शन यह है कि अपनी प्रारम्भिक अवस्था में प्रेम बढ़ता रहता है। फिर वह स्थिति आती है जब यह अपनी पराकाष्ठा पर पहुँच जाता है। यदि इसे इस ऊँचाई पर न बनाये रखा जाये तो यह समाप्त हो जाता है। प्रेम में परछाईयाँ या मतभेद इसे समाप्त कर देते हैं। इसलिए प्रेमी और प्रेमिका को अपने बीच कोई परछाईयाँ या मतभेद नहीं रखने चाहिए।