The people of developing countries face many problems related to poverty, lack of resources and overpopulation. The environmental and nutritional status of developing countries are much lower than the developed countries. So, the people suffer more here from poor physical health. When a person’s physical health is poor, he can’t enjoy the state of positive health. Lack of proper medicare, proper vaccination, immunization against infectious diseases are the factors. The lack of a cleaner environment certainly prevents them in achieving positive health.
विकासशील देशों के लोग कई प्रकार की समस्याओं जैसे—गरीबी से संबंधित समस्याएँ, संसाधनों का अभाव तथा अति जनसंख्या का सामना करते हैं। विकासशील देशों की पर्यावरणीय तथा पोषण संबंधी स्थितियाँ विकसित देशों की तुलना में बहुत ही निम्न है। इसलिए यहाँ के लोगों का शारीरिक स्वास्थ्य अधिक खराब रहता है जब किसी व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होता तो वह सकारात्मक स्वास्थ्य की अवस्था कभी प्राप्त नहीं कर सकता। समुचित दवाओं का अभाव संक्रामक रोगों से प्रतिरक्षण हेतु उचित टीकाकरण का अभाव इत्यादि इसके मुख्य कारक हैं। स्वस्थ वातावरण का अभाव भी निश्चित रूप से उनके सकारात्मक स्वास्थ्य के लक्ष्य प्राप्ति में अवरोध बनता है।