A peddler is a poor man. He sells rattraps. But he fails to make both ends meet. Poverty compels him to adopt dishonest ways. No one cares for his feelings. He is nowhere welcomed. These factors change him into a dishonest person. But Edla treats him well and does not pay much attention to his demerits and vices. His whole perspective is instantly changed. His will for the uncaring world around him gets washed away and he begins to see the world as a good place. He feels embarrassed for his evil ways and wants to repent. He gives up his dishonest ways. He not only leaves a gift for Edla but also returns the money which he had earlier stolen from the crofter’s house. Thus we see that the story ‘The Rattrap’ deals with the human tendency to redeem oneself from dishonest ways.
फेरीवाला एक गरीब आदमी है। वह चूहेदानी बेचता है। परन्तु इससे उसका जीवनयापन नहीं होता है। गरीबी उसे बेईमानी करने को मजबूर करती है। कोई उसकी भावनाओं का ख्याल नहीं रखता है। उसको कहीं स्वागत नहीं किया जाता है। ये कारक उसे एक खराब आदमी बना देते हैं। परन्तु एडला उससे अच्छा व्यवहार करती है तथा उसकी कमियों, गलतियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। उसका सम्पूर्ण दृष्टिकोण तुरन्त ही बदल जाता है। अपने चारों ओर के संसार के प्रति उसकी दुर्भावना समाप्त हो जाती है और संसार उसे एक अच्छा स्थान लगने लगता है। उसे अपने बुरे तौर-तरीकों पर ग्लानि होती है और वह पश्चाताप करना चाहता है। वह बेईमानी का मार्ग त्याग देता ह। वह न केवल एडला के लिए एक उपहार छोड़ता है वरन् जमींदार के घर से चुराये गए पैसे भी वापिस कर देता है। इस प्रकार हम देखते हैं कि कहानी ‘The Rattrap’ बेईमानीपूर्ण तरीकों को त्यागने की मानवीय प्रवृत्ति का जिक्र करती है।